क्या मूसली का सेवन करके पौरुष शक्ति को बढ़ाया या फिर नपुंसकता को खत्म किया जा सकता हैं

सबसे पहले मूसली के बारे में जानते है। मूसली चार प्रकार की होती है:
सफेद मूसली
सफ़ेद मुसली (क्लोरोफाइटम बोरिविलियनम) एक ऐसा पौधा है जिसका आयुर्वेद में व्यापक रूप से उपयोग किया जा।ता है क्योंकि इसमें उपचार के गुण हैं। सफ़ेद मुसली के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक है यौन कमजोरी और नपुंसकता को ठीक करने की क्षमता है। इसे “भारतीय वियाग्रा” या “हर्बल वियाग्रा” के नामों से भी जाना जाता है| सफ़ेद मुसली विटामिन, अल्कलॉइड, प्रोटीन, स्टेरॉयड, कार्बोहाइड्रेट और पॉलीसैकराइड्स से भरपूर होता है। सफ़ेद मुसली का अंग्रेजी नाम इंडियन स्पाइडर प्लांट है।
काली मूसली
काली मूसली का प्रयोग मूल रुप से यौन शक्ति बढ़ाने और शरीर की मांसपेशियों की दुर्बलता को दूर करने में किया जाता है साथ ही यह मूत्र या यूरिन सम्बन्धी रोगो के उपचार में भी बहुत ही फायदेमंद साबित होती है।
इसके अलावा स्काकुल मूसली और सेमल मूसली भी होती है, ये भी शारीरिक कमजोरी दूर करने में सहायक होती है।
अब आते है प्रश्न पर नपुंसकता को खत्म करने में क्या मूसली सेवन ठीक होता है?
इसका जवाब है कि पौरुष शक्ति को बढ़ाना या फिर नपुंसकता को सिर्फ मूसली खाकर नहीं ख़त्म किया जा सकता है। मूसली के साथ और भी कई तरह से जरूरी औषधि को साथ ने मिलाकर है ऐसी दवाई बनाई जा सकती है जिस से नपुंसकता को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके।
सिर्फ मूसली खाने से आपको बहुत हद तक असर जरूर होगा लेकिन पूरी तरह से फर्क नहीं होगा। अगर थोड़ी बहुत कमजोरी हो, या फिर ज्यादा परेशानी ना हो तो जरूर सिर्फ मूसली खाकर उसे दूर किया का सकता है।
मूसली के साथ रुमी मस्तगी, सालम पंजा, पीला शतावर काले कौंच की शुद्ध गिरी ,श्यामा तुलसी बीज, असगन्ध गूलर फल ,मकरध्वज रजत भस्म, मुक्ता भस्म, स्वर्ण भस्म, वज्र भस्म जैसी जड़ीबूटियां भी अगर मिलाई जाए तो जरूर नपुंसकता को दूर किया जा सकता है।
इन सभी औषधियों से बनी हुई दवा से ही पूर्ण तरह से पौरुष शक्ति  बढ़ाया या फिर नपुंसकता को खत्म किया जा सकता हैं
इन् सभी औषधियों से बनी दवाओं को लेने के लिए आप  उपचार (TREATMENTS)  के बटन पर क्लिक करें या फिर कमेंट बॉक्स में पूछें
धन्यवाद् 

Post a Comment

0 Comments